ABVP Protest in Dhamtari: छात्र हित की मांग को लेकर एबीवीपी ने किया धमतरी कलेक्ट्रेट का घेराव - एबीवीपी कार्यकर्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर धमतरी कलेक्टोरेट का घेराव किया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जमीन पर बैठकर प्रदर्शन किया. एबीवीपी के छात्र नेता कलेक्टर से मिलने पर अड़े रहे. प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग की गई थी, जिसके बाहर एबीवीपी के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. पांच सूत्रीय मांग में धमतरी जिले में विभिन्न कोर्स संचालित कर ने की मांग की गई है. जिनमें डी.एड, बी.एड, एलएलएम, होटल मैनेजमेंट आदि शामिल हैं. इसके साथ ही सभी विषय में पीएचडी, ऑडिटोरियम की मांग भी की गई है. छात्र नेताओं ने उनकी मांग सात दिनों के भीतर पूरी नहीं होने पर आगे उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.