Bilaspur: बिलासपुर में पानी के लिए आप का मटकाफोड़ प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: शहर में गर्मी की शुरुआत के साथ पेयजल समस्या तेज हो गई है. इस पेयजल की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने मटकाफोड़ विरोध प्रदर्शन किया है. आप का आरोप है कि बिलासपुर में लोग जल जीवन मिशन और अमृत मिशन की पाइपलाइन से खासे परेशान हैं. भूजल स्तर नीचे जा रहा है. लोगों को पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. आप पार्टी के प्रदर्शनकारी मांग पत्र के साथ खाली मटका लेकर रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. यहां कलेक्ट्रेट गेट में खाली मटका फोड़ते हुए प्रदर्शनकारियों ने हल्ला बोलकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पानी में फ्लोराइड अधिक: आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने बताया कि "शहर के कई ऐसे वार्ड हैं जहां फ्लोराइड मिक्स पानी निकल रहा है. जो सेहत के लिए काफी हानिकारक है. जगह-जगह नगर निगम ने वार्डों में जल जीवन मिशन और अमृत मिशन की पाइप लाइन डाली है. लेकिन इन पाइपों में पानी नहीं है. जो पानी मौजूद है वह पीने लायक नहीं है. ऐसे में अगर नगर निगम और प्रशासन आम लोगों को साफ पानी मुहैया नहीं करवा पाती है तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन होगा"
पानी के लिए सौंपा ज्ञापन: आप ने कलेक्टर के नाम एक मांग पत्र सौंपा है. इसमें बिलासपुर के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के लोगों के पानी की समस्या का जिक्र किया गया है. मांग पत्र में यह बताया गया है कि शहर में भीषण तापमान की वजह से जल स्तर नीचे चला गया है. कई तालाब और बोर सूख गए हैं. जिसकी वजह से मस्तूरी, बिल्हा, बेलतरा, कोटा, तखतपुर सहित बिलासपुर शहरी क्षेत्र के कई वार्ड प्रभावित हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने इन इलाकों में पानी की सप्लाई ठीक करने की मांग की है.