दुर्घटना से निपटने गरियाबंद पुलिस ने शुरू किया मिशन जीवन रक्षक योजना - Gariaband Police Mission Jeevan Rakshak
🎬 Watch Now: Feature Video
गरियाबंद पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं में मौत में कमी लाने को 'मिशन जीवन रक्षक' योजना शुरू की (Gariaband Police Mission Jeevan Rakshak Yojana ) है. इस योजना के तहत चिन्हांकित अधिक दुर्घटना वाले स्थलों के आसपास बसे गांवो के युवाओं को योजना से जोड़ा जायेगा. ऐसे प्रत्येक गांव से 5-5 युवाओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा. युवाओं के फोन नंबर अधिक दुर्घटना वाले क्षेत्र में बोर्ड लगाकर चस्पाया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर युवाओं की तत्काल मदद ली जा सके. प्रशिक्षित युवाओं का काम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाना और घटना के बारे में पुलिस को सूचित करना होगा. एसपी जेआर ठाकुर ने सप्ताहभर में योजना शुरू होने की बात कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST