पीएम मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने तला मोमोस तो एनएसयूआई ने बेची फुल्की - momos
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13095166-thumbnail-3x2-img.jpg)
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जन्मदिन (Birthday) धूमधाम से मनाया गया. भाजपाइयों में खासा उत्साह रहा. इधर, युवा कांग्रेस (youth congress) एवं एन.एस.यू.आई (NSUI) के द्वारा स्थानीय घड़ी चौक अम्बिकपुर के सामने युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष (Congress District President) अजय सिंह के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं (youth workers) ने मोमोज (momos) तल कर बेचा. साथ ही एवं एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल कार्यकर्ताओं के साथ फुल्की ठेला लगाया और तख्ती दिखा कर रोजगार देने की मांग (job demand) की गई