दंतेवाड़ा में लघुवनोपज का प्रसंस्करण कर महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर - Dantewada Forest Department
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा में आदिवासी अंचल की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वन विभाग (Forest department) ने लघु वनोपज केंद्र खोला है. प्राचीनकाल से ही जीविकोपार्जन का एक महत्वपूर्ण साधन रहा है. पूर्व में इसका उपयोग औषधि और खाद्य पदार्थ के रूप में किया जाता था. वर्तमान में इसका प्रसंस्करण कर लोगों को व्यवसाय का अवसर दिया जा रहा है. यहां पर महुआ, टोरा, इमली, छिंद फल, कांटा झाड़ू, तीखुर, लाख, बेल, जामुन, जैसे चीजों का उत्पादन किया जाता है.