कांकेर में देवउठनी एकादशी पर ग्रामीणों ने कराया तुलसी-शालिग्राम का विवाह - तुलसी-शालिग्राम का विवाह
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13639828-thumbnail-3x2-im.jpg)
कांकेर में तुलसी की पूजा (Tulshi worship in kanker ) तो हर घर में की जाती है पर ऐसे अनूठी श्रद्धा कांकेर के दुधावा में देखने को मिली. जहां देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) के दिन तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) का शानदार आयोजन किया गया. लोग जहां घरों में माता तुलसी को पूज रहे थे तो वहीं दूसरी ओर यहां लोग शालिग्राम और तुलसी के विवाह में खुश होकर नाच रहे थे. बता दें कि तुलसी विवाह कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में एकादशी के दिन किया जाता है. माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की लंबी निद्रा के बाद जागते हैं और इसके साथ ही सारे शुभ मुहूर्त खुल जाते हैं. इस दिन भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम का विवाह तुलसी से कराया जाता है.