बेमेतरा में CM बघेल ने दी करोड़ों की सौगात - छत्तीसगढ़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने बेमेतरा जिला मुख्यालय के बेसिक स्कूल ग्राउंड में आयोजित किसान सम्मेलन (kisan sammelan) में भाग लिया. इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में गोबर से बिजली उत्पादन की परियोजना (Dung Power Generation Project) का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने जिले को 503 करोड़ की विकास कार्यों की सौगात भी दी. शासन के विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को अनुदान सहायता राशि और सामग्री भी बांटी. इस मौके पर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 'ग्राम सुराज' की परिकल्पना को साकार करते हुए गांवों को स्वावलंबी बना रही है. अब छत्तीसगढ़ के गांव गोबर से विद्युत उत्पादन के मामले में स्वावलंबी होंगे.