बैकुंठपुर के विश्वकर्मा गैरेज में लगी आग, धू-धूकर जल गई कार - Koriya garage
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया जिले के विश्वकर्मा गैरेज भाड़ी बैकुंठपुर में आग लग गई. घटना सोमवार देर की है. अगलगी में कार जल गई. घटना के तुरंत बाद आग पर काबू पाया गया. पानी में फोम मिलाकर आग को बुझाया गया. इधर, कार के पास रखा टैंकर भी आग की जद में आ गया था. लेकिन समय रहते आग बुझा दी गई.