Viral video of elephants: तालाब में अठखेलियां करते दिखा हाथियों का दल, वीडियो वायरल - घुरसिया गांव के जंगल
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल में इन दिनों 5 जंगली हाथी डेरा जमाए हुए हैं. जो पिछले 10 दिनों से मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे हैं. मंगलवार को हाथियों का दल घुरसिया गांव के जंगल में पहुंचा. जहां हाथियों का दल भीषण गर्मी से राहत पाने तालाब में अठखेलिया करते नजर आया.
घंटों अठखेलियां करता रहा हाथियों का दल: मरवाही वन परिक्षेत्र के घुसरिया गांव के नजदीक जंगल के कक्ष क्रमांक 2051 स्थित तालाब में हाथी नहाते नजर आए. गर्मी से बेहाल 5 हाथियों का दल तालाब के पानी में घंटों अठखेलियां करता रहा. तालाब में मस्ती करते इन हाथियों का वीडियो तालाब के पास खड़े ग्रामीण ने अपने मोबाइल से बना लिया. जिसमें ये हाथी पानी में नहाने के बाद निकलकर बाहर आते नजर आए. मरवाही वन मंडल की निगरानी टीम हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाई हुई है.