छत्तीसगढ़ बजट 2022 में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का ऐलान, कर्मचारियों ने जताई खुशी - कर्मचारियों ने जताई खुशी
🎬 Watch Now: Feature Video
सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बजट 2022 में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की घोषणा की है. जिसका कर्मचारियों ने स्वागत किया है. लेकिन इस पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों के मन में कई तरह के सवाल हैं. कोरबा में अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के संभागीय अध्यक्ष ने पेंशन की गणना वर्ष 2004 से न करते हुए कर्मचारियों की पहली नियुक्ति से करने की मांग की. इसे लेकर छत्तीसगढ़ अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ ने गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर कर्मचारियों के मन में उठ रहे सवालों से शासन को अवगत कराने का प्रयास किया. साथ ही सरकार को धन्यवाद भी दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST