कोरिया: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन संजय त्रिपाठी के निर्देश के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत और नगर पंचायत निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है.
नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तय: नगर पंचायत बैकुंठपुर के लिए मतदान कर्मियों का पहले चरण का प्रशिक्षण 1 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सभा कक्ष में होगा. दूसरे चरण का प्रशिक्षण 6 फरवरी 2025 को होगा. पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02, 03 और सेक्टर ऑफिसर्स को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी.
![CG Nikay Chunav 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2025/cg-mcb-2024-25-photo-cg10047_30012025105021_3001f_1738214421_258.jpg)
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए अलग से प्रशिक्षण: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का प्रशिक्षण 2 फरवरी 2025 और दूसरा चरण 5 फरवरी 2025 को होगा. बैकुंठपुर के लिए सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल बैकुंठपुर में और सोनहत के लिए सेजेस सोनहत में ट्रेनिंग होगी.
मास्टर ट्रेनर्स देंगे प्रशिक्षण: इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं. इनमें विनय मोहन भट्ट (एमआईएस प्रशासक), अशोक गुप्ता (शैक्षिक समन्वयक) सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं.
![CG Nikay Chunav 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2025/cg-mcb-2024-25-photo-cg10047_30012025105021_3001f_1738214421_900.jpg)
1386 कर्मियों को ट्रेनिंग: विकासखंड बैकुंठपुर से 1386, विकासखंड सोनहत से 419 अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षण लेंगे. मतगणना और सीलिंग प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए 13 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत बैकुंठपुर में विशेष प्रशिक्षण सत्र होगा.
तीसरे चरण का प्रशिक्षण और सामग्री वितरण: त्रिस्तरीय पंचायत मतदान दलों के लिए तीसरे चरण का प्रशिक्षण 13 फरवरी 2025 को सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल बैकुंठपुर और सेजेस सोनहत में होगा. 14 फरवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए सामग्री वितरण और संग्रहण के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण रखा गया है.
15 व 20 फरवरी को होगा विशेष प्रशिक्षण: जनपद पंचायत सोनहत में 15 फरवरी 2025 को विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स और सीलिंग अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण होगा. 20 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत बैकुंठपुर में सामग्री वितरण और संग्रहण के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू बनाने की तैयारी: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, ताकि मतदान प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा सकें. निर्वाचन आयोग ने इन तैयारियों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.