धमतरी में मालिक की जान बचाने तेंदुए से भिड़ गए वफादार कुत्ते, सुनिये-क्या बोले चश्मदीद... - वफादार कुत्ते कालू और छोटू ने तेंदुए से बचायी मालिक की जान
🎬 Watch Now: Feature Video
कुत्तों की वफादारी के किस्से तो आपने कई सुने होंगे. लेकिन धमतरी का एक किस्सा सुन आप भी कुत्तों की वफादारी के कसीदे पढ़ेंगे. दरअसल, धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र के सिरकट्टा गांव में महुआ बीनने जंगल गए एक बुजुर्ग पर तेंदुआ ने हमला कर दिया. बुजुर्ग के सिर को तेंदुआ के पकड़ने के बाद जब शिवप्रसाद ने झटका दिया तो तेंदुए ने हाथ और जांघ को निशाना बना लिया. जिसे देख उनके दो पालतु कुत्ते तेंदुए से भिड़ गए. आखिरकार हारकर तेंदुआ वहां से भाग गया. दोनों कुत्तों की वजह से बुजुर्ग की जान बच गई. फिलहाल बुजुर्ग का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद गांव में खौफ का माहौल है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST