सिस्टम या मजाक: क्या हो रहा है थाने में 'बंद' पुराने नोटों का? - terriost
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3274042-thumbnail-3x2-note.jpg)
जगदलपुर में अलग-अलग मामलों में जब्त किए गए लाखों रुपए के पुराने नोट आज कानूनी पेंच में फंस कर रद्दी हो गए हैं. ये खबर भले जदगलपुर की हो लेकिन अमूनन यही हाल देशभर का है. यहां कोर्ट ने पुराने मामले में पुलिस से जब्त रकम प्रार्थी को लौटाने की बात कही तो संबंधित थानों के थानेदार ने वही 500 और 1000 के पुराने नोट लौटा रहे हैं.