केटीएस तुलसी ने हाथ से मैला ढोने और उससे होने वाली मौतों का मुद्दा राज्यसभा में उठाया - संसद का शीतकालीन सत्र 2021
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद (Congress MP from Chhattisgarh KTS Tulsi ) केटीएस तुलसी ने राज्यसभा में हाथ से मैला ढोने (ssue of manual scavenging ) की वजह हो रही मौतों का मुद्दा उठाया. जो सेप्टिक टैंक और सीवर्स की सफाई करते हैं. केटीएस तुलसी ने हाथ से मैला ढोने की परंपरा को खत्म करने की मांग (Demand to end manual scavenging) की है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 2016 से 2020 तक 472 लोगों की मौत हाथ से मैला ढोने के कारण हुई है. उन्होंने दिल्ली के राकेश की बात उठाई जो दिल्ली के मंडावली में सैप्टिक टैंक की सफाई करने गया था. इस दौरान उसकी मौत हो गई थी. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने लिखित जवाब में कहा कि हाथ से मैला ढोने की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है. उन्होंने हाथ से मैला ढोने की समस्या पर लगाम लगाने की मांग की है. भारत में इंसानों द्वारा मैला ढोने को 2013 में ही प्रतिबंधित कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग इस काम में लगे हुए हैं.