VIDEO: हाथी के उत्पात से घंटों घरों में दुबके रहे लोग - gariaband news update
🎬 Watch Now: Feature Video
गरियाबंद:ओढ़ गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों के अचानक गांव में घुस जाने से लोग दहशत में आ गए. हाथियों ने कई घरों में तोड़फोड़ की है. हाथियों के आतंक से बचने के लिए लोग घर की छतों पर छिपे रहे.
गांव में हाथियों ने कई घरों और शौचालय को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने गांव के आस-पास लगी फसलों को भी तबाह कर दिया. गांव की गलियों में भी हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है.
मामले में वन विभाग ने 40 प्रकरण दर्ज कर 3 लाख का मुआवजा बांटा हैं, वहीं विभाग ने तोड़े गए घर और शौचालय के लिए मुआवजा देने की बात कही है. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी मौके का मुआयना कर क्षति का आंकलन कर रहे हैं.
Last Updated : Dec 3, 2019, 2:53 PM IST