सरगुजा में कड़ाके की ठंड शुरू, पारा लुढ़ककर 4 डिग्री के करीब पहुंचा - सरगुजा मौसम अपडेट
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा में कड़ाके की ठंड (Bitter Cold in Surguja) शुरू हो गई है. आलम यह है कि यहां आम जनजीवन अवस्त-व्यस्त हो गया है. सरगुजा संभाग (Surguja Division) के पांच जिलों में से सबसे अधिक ठंड बलरामपुर और जशपुर जिले में पड़ रही है. जबकि अम्बिकापुर का न्यूनतम तापमान सोमवार को 4.9 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान कम कम होने के साथ ही सरगुजा में कड़कड़ाती ठंड का प्रमुख कारण शीतलहर है. शीतलहर के कारण दोपहर में भी यहां लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घर से निकलते हैं. तेज धूप में भी ठंड की ठिठुरन खत्म नहीं होती है.