World Tourism Day: ये है छत्तीसगढ़ का शिमला, कुदरत का सुंदर उपहार - Beautiful gift of nature
🎬 Watch Now: Feature Video
किसी ने कहा है कि यदि धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वो यहीं है... यहीं है... यहीं है... जी हां हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ के उस पर्यटन स्थल की जहां जरा सी बारिश में धुंध छा जाती है, ऐसा लगता है जैसे मानो बादल शरीर को सहलाकर निकल गए हो. झरनों में अचानक पानी का तेजी से बहना, छत्तीसगढ़ की शोभा को खूब बढ़ाता है. इसी पल को ETV भारत ने अपने कैमरे में कैद किया है.