एवेंजर्स एंडगेम से भी सस्ता है भारत का मिशन मून 'चंद्रयान-2' - Chandrayaan-2
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रीहरिकोटा: दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाने और अंतरिक्ष में लंबी छलांग लगाने के मकसद से भारत जल्द ही दूसरे चंद्र मिशन 'चंद्रयान-2' का प्रक्षेपण करेगा. इसे बाहुबली नाम के सबसे ताकतवर रॉकेट जीएसएलवी-एमके 3 यान से भेजा जाएगा. चंद्रयान-2 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में उतरेगा जहां अभी तक कोई देश नहीं पहुंच पाया है. इससे चांद के बारे में समझ सुधारने में मदद मिलेगी जिससे ऐसी नयी खोज होंगी जिनका भारत और पूरी मानवता को लाभ मिलेगा.
Last Updated : Jul 16, 2019, 8:06 PM IST