budget session of parliament 2022: कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने लोकसभा में बस्तर के विस्थापितों का मुद्दा उठाया - दीपक बैज ने बस्तर के विस्थापितों का मुद्दा सदन में उठाया
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद दीपक बैज ने बस्तर के विस्थापितों का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद की वजह से आज से कई वर्षों पहले हजारों आदिवासी बस्तर से जाकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जाकर बस गए थे. अब इन आदिवासियों को वहां की प्रदेश सरकार परेशान कर रही है. उनके घरों को तोड़ा जा रहा है उन्हें परेशान किया जा रहा है. ऐसे में मेरी केंद्र सरकार से मांग है कि जिस तरह बोड़ो आदिवासियों के पुनर्वास की व्यवस्था की गई थी. ठीक उसी तरह इन आदिवासियों की ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. जो जहां हैं वहां उन्हें बसाया जाना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST