'कमल फूल' वाले तालाब में जलकुंभी का जमावड़ा - महाराजबंद तालाब में गंदगी
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी रायपुर को तालाबों की नगरी से जाना जाता है. एक समय यहां छोटे-बड़े तालाब मिलाकर तकरीबन 300 तालाब थे. लेकिन बढ़ते अतिक्रमण और विकास ने इन तालाबों के ऊपर बस्ती बना दी. अब रायपुर में गिने चुने तालाब बचे हैं. इसमें एक महाराजबंद तालाब है, जिसका अस्तित्व खतरे में है.