VIDEO:छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जा रहा हरेली तिहार, अन्नदाता लगा रहे देवता से गुहार - छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार
🎬 Watch Now: Feature Video
सावन के महीने में जब हर तरफ हरा भरा नजारा होता है किसान भी खेतों में बुआई के बाद खेतों की पहली झलक पाकर खुशी और उमंग की अनुभूति करता है उस उल्लास को ही छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में हरेली पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन किसान अपने औजारों की पूजा करता है. खासकर हल की पूजा और बैलों की पूजा की जाती है.
Last Updated : Aug 1, 2019, 9:56 AM IST