नन्हीं गायिका आरू साहू की गायकी ने गोवर्धन पूजा को बनाया खास - Raipur
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री निवास (Chief Ministers residence) में देवारी तिहार (Deori Tihar) और गोवर्धन पूजा (govardhan puja) के अवसर पर राउत नाचा(Raut dance) दल और सुआ नर्तक(Sua dancer) दल ने आकर्षक धुनों के साथ परंपरागत नृत्य (Traditional dance) प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने पारम्परिक वेशभूषा में राउत नर्तक दल के साथ नृत्य में शमिल होकर उनका उत्साहवर्धन किया. नन्हीं गायिका आरू साहू (Singer Aaru Sahu) ने छत्तीसगढ़ी गीत जस गीत, सुआ नृत्य राउत नृत्य के गीत अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किए. जिससे वहां मौजूद दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए...