हर्बल होली: फूल पत्ती, सब्जी-भाजी और फल से बने रंग से रंगीन हुआ बाजार - पलाश के फूल से बने हर्बल रंग
🎬 Watch Now: Feature Video
फाल्गुन की शुरुआत होने के साथ ही होली की उमंग ने दस्तक दे दी है. बाजार रंगीन होने लगी है. रंग और गुलाल से दुकानें सजने लगी है. कई तरह के गुलाल बाजारों में उपलब्ध है, लेकिन मिलावट के इस दौर में केमिकल से भरे रंग लोगों के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में विहान ग्रुप की महिलाों ने लोगों की होली इको फ्रेंडली बनाने का बीड़ा उठाया है. महिलाएं फूल-पत्तियों और फलों के साथ प्राकृतिक चीजों का उपयोग कर हर्बल गुलाल तैयार कर रही हैं. ये रंग लोगों को न केवल केमिकल से भरे रंगों से बचाएगा, बल्कि शरीर को ठंडक भी देगा.
Last Updated : Mar 3, 2021, 10:27 PM IST