चुनौतियों, संघर्ष और उपलब्धियों भरा रहा पहला साल: रायगढ़ महापौर - महापौर काटजू
🎬 Watch Now: Feature Video
रायगढ़: नगर निगम में शहर सरकार बने एक साल पूरे हो चुके हैं. 6 जनवरी 2020 को जानकी अमृत काटजू ने 48 वार्ड वाले रायगढ़ नगर निगम महापौर पद की शपथ ली थी. वे निगम की पहली महिला महापौर बनीं. शहर सरकार के 1 साल पूरे होने पर ETV भारत ने महापौर जानकी अमृत काटजू से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने साल भर के संघर्ष, उपलब्धि और चुनौतियों को लेकर विस्तृत चर्चा की.
Last Updated : Jan 6, 2021, 4:28 PM IST