Cold Wave in Chhattisgarh: कवर्धा की चिल्फी घाटी ने ओढ़ी बर्फ की चादर
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में शीतलहर (cold wave in chhattisgarh) के कारण ठंड काफी बढ़ गई है. लगभग सभी संभागों में जबरदस्त ठंड पड़ने लगी है. कवर्धा के चिल्फी घाटी में भी बढ़ी ठंड का असर दिखने लगा है. यहां ओस की बूंदे जमने (Snow falling in Chilpi Valley Kawardha) लगी है. चिल्फी में न्यूनतम तापमान (Chilpi Valley temperature ) 3 डिग्री पहुंच गया है. सुबह-सुबह ओस की बूंदे बर्फ की चादर बनकर खेतों, घास, मकान के छप्पर पर नजर आने लगी है. ठंड से लोगों की हालत खराब हो रही है. चिल्फी का नजारा कश्मीर जैसा लग रहा है.
Last Updated : Dec 21, 2021, 4:25 PM IST