Christmas celebration in raipur: सेंट जोसेफ चर्च में क्रिसमस का जश्न - छत्तीसगढ़ ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: राजधानी के बैरन बाजार के सेंट जोसेफ चर्च में क्रिसमस की धूम (Christmas celebration at St Joseph Church Raipur) रही. बड़ी संख्या में लोग चर्च में क्रिसमन मनाने पहुंचे. जिनमें ना सिर्फ ईसाई समाज के लोग बल्कि दूसरे समुदाय के लोग भी शामिल हुए. सभी ने कैंडल जलाकर प्रार्थना की और दुआएं मांगी. कोरोना काल में उन्हें स्वस्थ रखने के लिए कुछ लोगों ने ईश्वर का धन्यवाद भी दिया. ETV भारत की टीम भी क्रिसमस के सेलिब्रेशन (Christmas celebration in raipur) के मौके पर चर्च में मौजूद रही. इस खास मौके पर चर्च को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है. प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी झांकियां भी प्रदर्शनी के रूप में लगाई गई.
Last Updated : Dec 25, 2021, 3:45 PM IST