नन्हीं आरू की मधुर आवाज में छत्तीसगढ़ी गाने - आरू साहू
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6053668-thumbnail-3x2-aaru.jpg)
गरियाबंद: राजिम में 9 फरवरी से शुरू पुन्नी मेले में हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं. इसके लिए 15 दिन तक छत्तीसगढ़ के फेमस कलाकारों को प्रस्तुति देने के लिए राजिम के मुख्य मंच पर बुलाया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की उभरती कलाकार आरू साहू को छत्तीसगढ़ी लोकगीत गाने के लिए राजिम बुलाया गया. इस नन्हीं बच्ची ने अपने गानों से कार्यक्रम में समा बांध दिया. आरू ने अरपा पैरी के धार, एक गोटी मारो के सन नाना ने जाए... समेत कई छत्तीसगढ़ी गीतों पर प्रस्तुति दी. उनकी प्रस्तुति देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ वहां मौजूद रही.