VIDEO: सिर चकरा जाएगा कांकेर की बैलेंसिंग रॉक देखकर - लटके हुए पत्थर
🎬 Watch Now: Feature Video
एक, दो, तीन और चार...आखिर ये पत्थर बिना किसी जोड़ के चिपके कैसे हैं ? कांकेर की बैलेंसिंग रॉक को देखते ही ये सवाल आपके जेहन में आएगा और सिर चकरा जाएगा. आप ये सोचते रह जाएंगे की एक के ऊपर एक 4 पत्थर बिना किसी जोड़ के सालों से कैसे चिपके हैं ? ये बैलेंसिंग रॉक सभी के लिए किसी अजूबे से कम नहीं हैं. आप कितना भी जोर लगा लीजिए इन्हें हिला नहीं पाएंगे...आखिर क्यों ?
Last Updated : Mar 30, 2021, 5:40 PM IST