आप कार्यकर्ताओं ने गाना गाकर किया लोगों को जागरूक - AAP workers woke up people
🎬 Watch Now: Feature Video
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के तीन अलग-अलग जगहों में जैसे बस स्टैंड, नंदई चौक और शहर के एक अन्य जगह में प्रदर्शन किया. यह अनोखा प्रदर्शन उन्होंने लोगों को जागरूक करने और वोट के प्रति लोगों को जागरूक करने अपना वोट मुर्गा शराब साड़ी और बिछिया में ना बेचे. इस गाने के माध्यम से संदेश देते हुए उन्होंने अनोखा प्रदर्शन किया. गाना गाया ड्रम बजाया और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. गाने में कहा '10 का मुर्गा खाओगे तो ऐसा ही रोड पाओगे' और 'ऐसा ही बस स्टैंड पाओगे' राजनांदगांव के पुराने बस स्टैंड में पानी भरा हुआ था और कीचड़ का सैलाब था.