Surajpur जच्चा बच्चा मौत मामला, पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया नवजात का शव - जच्चा बच्चा मौत मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर: सूरजपुर के एक निजी नर्सिंग होम में जच्चा बच्चा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सरकारी महिला डॉक्टर के द्वारा निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था. परिजनों की मांग पर शुक्रवार को दफन किए नवजात का शव सूरजपुर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने कब्र से निकाला. उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला: मृतिका के परिजनों ने बताया कि, भुवनेश्वरपुर इलाके में रहने वाली पूजा साहू 3 अप्रैल को सूरजपुर जिला अस्पताल डिलीवरी के लिए पहुंची थी. जहां 2 दिन तक इलाज कराने के बाद, अस्पताल के स्टाफ के कहने पर पूजा को उसके परिजन जिला अस्पताल के महिला डॉक्टर के निजी क्लीनिक पर लेकर गए. जहां पूजा ने 5 अप्रैल को ऑपरेशन के बाद एक मृत बच्चे को जन्म दिया था. वहीं नर्सिंग होम में मृतिका पूजा का इलाज किया जा रहा था. दो दिन बाद 5 अप्रैल देर रात इलाज के दौरान पूजा की भी मृत्यु हो गई थी.
कब्र से निकाला गया शव, पोस्टमार्टम जारी: सूरजपुर तहसीलदार वर्षा बंसल ने बताया कि "परिजनों ने महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी शिकायत मिलने पर सूरजपुर जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया था. ताकि किसी भी सबूत से छेड़छाड़ ना किया जा सके. शुक्रवार को परिजन थाने में जाकर मृत बच्चे का भी पोस्टमार्टम कराने की जिद करने लगे. जिसके बाद संयुक्त टीम बनाकर मृत बच्चे को कब्र से निकाला गया और उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है." सूरजपुर जिला अस्पताल प्रबंधन ने भी एक टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.