Bastar latest news बस्तर पीजी कॉलेज में भ्रष्टाचार का मामला, एनसयूआई ने खोला मोर्चा - छात्र संगठन एनएसयूआई
🎬 Watch Now: Feature Video
Corruption case in Bastar PG College बस्तर संभाग के सबसे बड़े कॉलेज जगदलपुर पीजी कॉलेज में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. पीजी कॉलेज में भ्रष्टाचार के मामले में छात्र संगठन एनएसयूआई ने महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. धरमपुरा स्थित शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन हुआ. इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई ने प्रिंसिपल को हटाने की मांग की है.Bastar latest news एनएसयूआई कार्यकर्ता शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं छात्र नेताओं का आरोप है कि "प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय में करवाए गए विभिन्न निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया. इसके अलावा बीते कुछ वर्षों में पेपर लीक जैसी घटनाएं भी हुई जिसकी जांच जारी है. बावजूद इसके प्रिंसिपल के ऊपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही". इतना ही नहीं इन छात्रों के साथ कॉलेज में संविदा में कार्य कर रहे 8 कर्मचारी भी शामिल हैं. उन्होने भी प्रिंसिपल पर कई आरोप लगाए. NSUI protest in Bastar College
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST