जानिए कहां मिला 14 फीट लंबा व करीब 9.5 किलोग्राम वजनी किंग कोबरा
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कुमाता तालुक के मस्तीहल्ला गांव में हाल ही में करीब 9.5 किलोग्राम वजनी 14 फीट लंबे किंग कोबरा को सांप पकड़ने वाले ने बचा लिया. इस बारे में गांव के गणपू गौड़ा ने वन विभाग को सूचित किया कि एक किंग कोबरा एक सप्ताह से उसके बगीचे में घूम रहा है. इस पर वन अधिकारी दिनेश पडुवानी और सदाशिव पुराण सांप पकड़ने वाले पवन नायक को अपने साथ लेकर पहुंचे, और उसे पकड़ने में कामयाब रहे. किंग कोबरा को पकड़ने के बाद देवीमनाघट्टा के जंगलों में छोड़ दिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST