कोरबा: सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस ने बढ़िया अभियान चलाया है. पुलिस भारी वाहन चालकों को चाय पिला रही है. देर रात और सुबह के समय चालकों को झपकी लगने की स्थिति में हादसा होने की संभावना बनी रहती है. इसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.
रात 12 बजे से लेकर 6 बजे तक अधिकतर हादसे वाहन चालकों के नींद के झोंके में होने के कारण होते हैं. DSP रामगोपाल करियारे ने बताया कि यातायात विभाग द्वारा कराए गए सर्वे के तहत देर रात और अल सुबह होने वाले अधिकतर हादसे की वजह ड्राइवर का नींद लगना है. विभाग ने नींद से जगाने के लिए ये अभियान शुरू किया है.
चालकों को पिलाई चाय
इस अभियान के तहत मंगलवार को देर रात उरगा बैरियर के पास यातायात विभाग ने कोरबा और चांपा मार्ग से आने वाली भारी गाड़ियों के चालकों को रोकर पहले पानी से मुंह धोने को कहा और फिर चाय पिलाई.