सूरजपुर: भटगांव थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. क्षेत्र में पुलिस को अवैध गांजा बिक्री की लंबे समय से सूचना मिल रही थी. बंशीपुर गांव निवासी आरोपी डहरु सिंह बाइक में लगभग 10 किलो गांजा लेकर बेचने की फिराक लगा हुआ था. मुखबिर की सूचना पर भटगांव पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बिलासपुर: झाड़ियों में मिली महिला की लाश
आरोपी के पास से ढाई लाख रुपये का करीब 10 किलो गांजा बरामद किया गया है. वहीं बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. भटगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति लाल रंग की बाइक में गांजा रखकर बिक्री के लिए अंबिकापुर से बनारस की ओर जा रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.