सूरजपुर : लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र के करवां जंगल में एक युवती की हत्या कर दी गई थी, जिसके आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने दुपट्टे से गला घोटकर युवती की हत्या कर दी है. आरोपी युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध था, शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी.
करवां के जंगल में 13 अक्टुबर 2019 को एक युवती की लाश पेड़ से लटकी मिली थी. पोस्टमार्टम के बाद गला दबाकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ था. पुलिस लगातार मृतका की पहचान में जुटी थी. जहां 10 फरवरी को मृतका की पहचान हो पाई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.
प्रेमी ने कबूली हत्या की बात
जांच में पता चला की मृतका का श्यामलाल केवट से प्रेम संबंध था. शक आधार पर पूछताछ करने पर युवक ने हत्या की बात स्वीकारते हुए बताया कि 'मृतका उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जिसके बाद उसने योजना बनाते हुए पहले तो उसे रायपुर चलने को कहा और फिर करवां जंगल ले जाकर उसकी हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है.कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.