सूरजपुर: जिले के रामानुजनगर क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जंगल से भटककर भालू भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस आया. लोगों को देख डरा भालू भागने लगा. इस बीच भालू ने एक महिला पर हमला भी कर दिया, जिसमें वो महिला घायल हो गई.
इसी बीच भालू भागते हुए बस स्टैंड के पीछे पुराने पैलेस में घुस गया. रिहायसी इलाके में भालू के घुसने की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई.
भालू को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है. घायल महिला को वन विभाग ने एक हजार रुपये की सहयोग राशि दी है.