सूरजपुर : छत्तीसगढ़ में चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपने-अपने कैंडिडेट उतार दिए हैं. वहीं चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. जिसे देखते हुए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है. सूरजपुर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने शत प्रतिशत वोटिंग कराने के लिए कमर कसी है.जिसके लिए जिला स्तर पर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
पोलिंग बूथ में युवाओं की ड्यूटी : जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक में मतदाताओं को जागरूक करने एवं पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए एक-एक ऐसे पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे जहां सभी कर्मचारी युवा होंगे जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होगी. इसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर सुरक्षा कर्मी सभी युवा होगी.
युवा भी वोटिंग को लेकर उत्साहित : वहीं पहली बार वोट डालने के लिए बेकरार जीशान अहमद ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा यंग वोटर्स वोटिंग की ओर रुझान रखेंगे और शत प्रतिशत वोटिंग होगा. जिससे अच्छे उम्मीदवार चुनकर आएंगे. अच्छे उम्मीदवार यदि आए तो हमारे सूरजपुर जिले का विकास हो पाएगा.
दिव्यांग वोटर्स के लिए भी प्रशासन करेगा मदद : सूरजपुर जिले के सभी ब्लॉक में ऐसे भी बूथ बनाए जाएंगे.जिसमें सभी कर्मचारी पीठासीन अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी तक 18 से 25 वर्ष की उम्र के होंगे.ताकि दिव्यांग वोटर्स ज्यादा से ज्यादा बूथ तक पहुंच कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके.