सूरजपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में चौथे चरण का लॉकडाउन जारी है. प्रदेश में भी इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है, लेकिन कुछ जिलों में कम खतरे को देखते हुए लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है. इसकी वजह से अब शहर के बाजारों और दुकानों में भीड़ नजर आने लगी है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है.
सूरजपुर के समय सारणी के मुताबिक जिला प्रशासन ने शहर में कुछ दुकानें खोलने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन इन सब के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भूल गई है. इसके कारण दुकानों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता भी नहीं दिख रहा है. बता दें कि ईद का त्योहार नजदीक है, जिसके कारण लोग कपड़ों की खरीदारी करने के लिए बाजारों में निकल रहे हैं.
पढ़ें: अभनपुरः कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की अफवाह से ग्रामीणों को परेशानी
सुबह 7 से शाम 7 बजे तक छूट
लॉकडाउन में मिली इस छूट का कुछ लोग फायदा भी उठा रहे हैं. सड़कों पर लोग बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं. इस पर कलेक्टर दीपक सोनी का कहना है कि जिला प्रशासन शहर की निगरानी कर रहा है. दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकान संचालकों को निर्देश भी दिए गए हैं. प्रशासन के निर्देश के बावजूद दुकानदार और ग्राहक दोनों ही सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. कलेक्टर ने बताया कि सुबह 7 से शाम 7 बजे तक लॉकडाउन में ढील दी गई है. इसके बाद रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक शहर में कर्फ्यू लगााया गया है. कलेक्टर ने लोगों से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की है.