ETV Bharat / state

बिजली कटौती से परेशान लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन - बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन

सूरजपुर में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. लगातार बिजली कटौती से परेशान लोगों ने शनिवार को बिजली विभाग कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

villagers protest
विद्युत कार्यालय में प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:19 PM IST

सूरजपुर: भटगांव नगर पंचायत में बिजली व्यवस्था इन दिनों चरमराई हुई है. बिजली कटौती से लोग खासा परेशान हैं. बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग की ओर से इसे सुलझाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. जिससे परेशान लोगों ने शनिवार को विद्युत विभाग के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है.

विद्युत कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

व्यवसायी और स्थानीय जनप्रतिनिधी सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाते हुए विद्युत विभाग के कार्यालय का दो घंटे तक घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों में सोशल डिस्टेंस कहीं भी नजर नहीं आई.

पढ़े: बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

दरअसल, नगर पंचायत भटगांव क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था की लचर हालात के कारण व्यवसायी काफी आक्रोशित हैं. व्यवसायी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के कार्यालय के बाहर जेई को हटाने की मांग को लेकर घंटों नारेबाजी की. हालांकि, बाद में विद्युत विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए.

अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

नगरवासियों का कहना है कि आए दिन सूरजपुर नगर में विद्युत व्यवस्था ठप रहती है. शिकायत करने के लिए जब सर्विस स्टेशन में फोन लगाया जाता है तो कोई फोन नहीं उठाता है.

स्थानीय बताते हैं, यह मामला केवल भटगांव का नहीं है, पूरे जिले में इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है. गांव में दिन-दिन भर बिजली गुल रहती है. शिकायत के बाद भी आला अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

सूरजपुर: भटगांव नगर पंचायत में बिजली व्यवस्था इन दिनों चरमराई हुई है. बिजली कटौती से लोग खासा परेशान हैं. बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग की ओर से इसे सुलझाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. जिससे परेशान लोगों ने शनिवार को विद्युत विभाग के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है.

विद्युत कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

व्यवसायी और स्थानीय जनप्रतिनिधी सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाते हुए विद्युत विभाग के कार्यालय का दो घंटे तक घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों में सोशल डिस्टेंस कहीं भी नजर नहीं आई.

पढ़े: बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

दरअसल, नगर पंचायत भटगांव क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था की लचर हालात के कारण व्यवसायी काफी आक्रोशित हैं. व्यवसायी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के कार्यालय के बाहर जेई को हटाने की मांग को लेकर घंटों नारेबाजी की. हालांकि, बाद में विद्युत विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए.

अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

नगरवासियों का कहना है कि आए दिन सूरजपुर नगर में विद्युत व्यवस्था ठप रहती है. शिकायत करने के लिए जब सर्विस स्टेशन में फोन लगाया जाता है तो कोई फोन नहीं उठाता है.

स्थानीय बताते हैं, यह मामला केवल भटगांव का नहीं है, पूरे जिले में इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है. गांव में दिन-दिन भर बिजली गुल रहती है. शिकायत के बाद भी आला अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.