सूरजपुर : अम्बिकापुर बनारस अंतरराज्यीय मार्ग के धोन्धा में ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है. 25 किलोमीटर की ये सड़क पिछले 4 सालों से जर्जर हो चुकी है. ग्रामीण इसके निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.
अम्बिकापुर-बनारस मार्ग के धोन्धा से लेकर बनारस जाने वाली 25 किलोमीटर सड़क पिछले चार वर्षों से जर्जर हो चुकी है. अंतरराज्यीय मार्ग में 25 किलोमीटर तक पक्की सड़क का नामो निशान नहीं है. बड़े-बड़े गड्ढे और गिट्टी की वजह से आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना होते रहती है. रोजाना इस रास्ते पर हजारों गाड़ियों का आवागमन होता है. ऐसे में दुर्घटनाओं से परेशान होकर धोन्धा गांव के ग्रामीणों ने अंतरराज्यीय मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
सूरजपुर : महिला सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव
ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई बार प्रशासन से सड़क सुधार की मांग की गई थी. लोगों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर प्रशासन को पहले भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. प्रशासन की तरफ से कार्रवाई नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. पुलिस और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने निर्माण शुरू नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है.