ETV Bharat / state

अम्बिकापुर-बनारस मार्ग पर ग्रामीणों का चक्काजाम - अंबिकापुर-वाराणसी सड़क मार्ग

अंबिकापुर-बनारस मार्ग के धोन्धा गांव के लोगों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है.

villagers of Dhondha blocked Ambikapur-Banaras road
धोन्धा में चक्काजाम
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 9:29 PM IST

सूरजपुर : अम्बिकापुर बनारस अंतरराज्यीय मार्ग के धोन्धा में ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है. 25 किलोमीटर की ये सड़क पिछले 4 सालों से जर्जर हो चुकी है. ग्रामीण इसके निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.

धोन्धा में चक्काजाम

अम्बिकापुर-बनारस मार्ग के धोन्धा से लेकर बनारस जाने वाली 25 किलोमीटर सड़क पिछले चार वर्षों से जर्जर हो चुकी है. अंतरराज्यीय मार्ग में 25 किलोमीटर तक पक्की सड़क का नामो निशान नहीं है. बड़े-बड़े गड्ढे और गिट्टी की वजह से आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना होते रहती है. रोजाना इस रास्ते पर हजारों गाड़ियों का आवागमन होता है. ऐसे में दुर्घटनाओं से परेशान होकर धोन्धा गांव के ग्रामीणों ने अंतरराज्यीय मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

सूरजपुर : महिला सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई बार प्रशासन से सड़क सुधार की मांग की गई थी. लोगों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर प्रशासन को पहले भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. प्रशासन की तरफ से कार्रवाई नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. पुलिस और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने निर्माण शुरू नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है.

सूरजपुर : अम्बिकापुर बनारस अंतरराज्यीय मार्ग के धोन्धा में ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है. 25 किलोमीटर की ये सड़क पिछले 4 सालों से जर्जर हो चुकी है. ग्रामीण इसके निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.

धोन्धा में चक्काजाम

अम्बिकापुर-बनारस मार्ग के धोन्धा से लेकर बनारस जाने वाली 25 किलोमीटर सड़क पिछले चार वर्षों से जर्जर हो चुकी है. अंतरराज्यीय मार्ग में 25 किलोमीटर तक पक्की सड़क का नामो निशान नहीं है. बड़े-बड़े गड्ढे और गिट्टी की वजह से आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना होते रहती है. रोजाना इस रास्ते पर हजारों गाड़ियों का आवागमन होता है. ऐसे में दुर्घटनाओं से परेशान होकर धोन्धा गांव के ग्रामीणों ने अंतरराज्यीय मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

सूरजपुर : महिला सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई बार प्रशासन से सड़क सुधार की मांग की गई थी. लोगों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर प्रशासन को पहले भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. प्रशासन की तरफ से कार्रवाई नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. पुलिस और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने निर्माण शुरू नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.