ETV Bharat / state

सूरजपुर: सूखी टंकियां और खराब हैंडपंप, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

author img

By

Published : Jun 1, 2020, 6:51 PM IST

सूरजपुर के प्रतापपुर क्षेत्र के कई गांव पानी की किल्लत झेल रहे हैं. यहां कई गांव में पानी की टंकियां सूखी पड़ी है और कई हैंडपंप खराब पड़े हैं. ग्रामीणों के मुताबिक कोई भी अधिकारी-कर्मचारी इस परेशानी की सुध नहीं ले रहा है. वह कोसो दूर से पानी लाने को मजबूर हैं.

water problem in surajpur
सूरजपुर में पानी की परेशानी

सूरजपुर: गर्मी आते ही सभी जगह पानी की परेशानी भी शुरू हो जाती है. सूरजपुर के प्रतापपुर क्षेत्र के कई गांव पानी की किल्लत झेल रहे हैं. यहां बारिश की वजह से वाटर लेवल तो बढ़ा है, लेकिन खराब हैंडपंपों और सूखी पानी टंकियों ने ग्रामीणों को पानी के लिए तरसा दिया है. यहां के कई गांव पानी की परशानी झेल रहे हैं.

सूरजपुर में पानी की परेशानी

जिले में दम तोड़ चुकी नल-जल योजना के भरोसे बैठे ग्रामीण इस आस में बैठे हैं कि कब इन सूखी टंकियों और खराब हैंडपंपों से पानी आएगा. पानी की परेशानी की वजह से ग्रामीण कई मील की दूरी तय कर पानी लाने को मजबूर हैं. क्षेत्र में तालाबों की सफाई भी नहीं कराई जाती, जिससे बीमारियों का डर सताने लगा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगाई है.

water problem in surajpur
हैंडपंप खराब पड़े हैं

नहीं हो रहा समस्या का हल

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस परेशानी से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है, इसके बावजूद इसपर कोई समाधान नहीं निकाला जाता. वहीं PHE के ईई ने इस मामले में बताया कि आस-पास का इलाका कोल माइंस वाला है, जिसकी वजह से गर्मी के समय एक से डेढ़ महीने पानी की परेशानी से जुझना पड़ता है. वहीं विभाग लगातार हैंडपंपों को सुधारने के काम में लगा हुआ है.

water problem in surajpur
सूखी पड़ी है पानी की टंकियां

दिन बीत जाते हैं, लकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता. सूरजपुर में बंद पड़े हैंडपंप और पानी की सूखी टंकियां प्रशासन की पोल खोल रही है.

पढ़ें- नल से निकल रहा गंदा पानी, नए कलेक्टर ने कहा- 'जल्द सुधारेंगे व्यवस्था'

हर साल गर्मी आते ही पानी की परेशानियों से लोगों को जुझना पड़ता है, इसे देखकर भी पहले से न कोई सुविधा बनाई जाती है और न ही दूसरे विकल्प खोजे जाते हैं. आखिर में मुसीबत लोगों के हिस्से में आती है.

सूरजपुर: गर्मी आते ही सभी जगह पानी की परेशानी भी शुरू हो जाती है. सूरजपुर के प्रतापपुर क्षेत्र के कई गांव पानी की किल्लत झेल रहे हैं. यहां बारिश की वजह से वाटर लेवल तो बढ़ा है, लेकिन खराब हैंडपंपों और सूखी पानी टंकियों ने ग्रामीणों को पानी के लिए तरसा दिया है. यहां के कई गांव पानी की परशानी झेल रहे हैं.

सूरजपुर में पानी की परेशानी

जिले में दम तोड़ चुकी नल-जल योजना के भरोसे बैठे ग्रामीण इस आस में बैठे हैं कि कब इन सूखी टंकियों और खराब हैंडपंपों से पानी आएगा. पानी की परेशानी की वजह से ग्रामीण कई मील की दूरी तय कर पानी लाने को मजबूर हैं. क्षेत्र में तालाबों की सफाई भी नहीं कराई जाती, जिससे बीमारियों का डर सताने लगा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगाई है.

water problem in surajpur
हैंडपंप खराब पड़े हैं

नहीं हो रहा समस्या का हल

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस परेशानी से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है, इसके बावजूद इसपर कोई समाधान नहीं निकाला जाता. वहीं PHE के ईई ने इस मामले में बताया कि आस-पास का इलाका कोल माइंस वाला है, जिसकी वजह से गर्मी के समय एक से डेढ़ महीने पानी की परेशानी से जुझना पड़ता है. वहीं विभाग लगातार हैंडपंपों को सुधारने के काम में लगा हुआ है.

water problem in surajpur
सूखी पड़ी है पानी की टंकियां

दिन बीत जाते हैं, लकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता. सूरजपुर में बंद पड़े हैंडपंप और पानी की सूखी टंकियां प्रशासन की पोल खोल रही है.

पढ़ें- नल से निकल रहा गंदा पानी, नए कलेक्टर ने कहा- 'जल्द सुधारेंगे व्यवस्था'

हर साल गर्मी आते ही पानी की परेशानियों से लोगों को जुझना पड़ता है, इसे देखकर भी पहले से न कोई सुविधा बनाई जाती है और न ही दूसरे विकल्प खोजे जाते हैं. आखिर में मुसीबत लोगों के हिस्से में आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.