ETV Bharat / state

भिलाई में युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार - STABBED IN BHILAI

भिलाई कैंप में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया,जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

stabbed in Bhilai
भिलाई में युवक पर चाकू से हमला, (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2025, 6:42 PM IST

दुर्ग : भिलाई में दो पक्षों के बीच खूनी विवाद हुआ. भिलाई कैंप 1 में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया.इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

कैसे हुआ विवाद : पीड़ित के दोस्त ने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ था.इसी दौरान भिलाई कैंप के रहने वाला युवक दोनों के पास पहुंचा.इस दौरान आरोपी गोपी से विवाद करने लगा. जब गोपी और मंगल ने युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने अपने पास रखे धारदार हथियार से गोपी पर हमला बोल दिया.जिसमें गोपी को गंभीर चोटें आई हैं.

भिलाई में युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज : चाकू लगने से घायल युवक की पहचान गोपी तिवारी निवासी शास्त्री नगर, कैंप 1 भिलाई के रूप में हुई है.जिसे उसके दोस्त मंगल सिंह ने गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट : एएसपी सुखनंदन राठौर के मुताबिक घटना के पीछे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चला है. लेकिन प्रारंभिक जांच में ये मामला किसी पुराने विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावर की गिरफ्तारी की गई है. आपको बता दें कि भिलाई में चाकूबाजी की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी चाकूबाजी के कारण कई लोगों की जान गई है. एक बार फिर आपसी विवाद में युवक को चाकू मारने की बात कही जा रही है.

भगवान हनुमान के मंदिर को मिला नोटिस, श्रद्धालुओं में गुस्सा, जानिए पूरा मामला

बुजुर्ग के हाथ से बीच बाजार पैसे छीनकर बदमाश फरार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बलरामपुर जिला पंचायत में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद पक्का

दुर्ग : भिलाई में दो पक्षों के बीच खूनी विवाद हुआ. भिलाई कैंप 1 में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया.इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

कैसे हुआ विवाद : पीड़ित के दोस्त ने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ था.इसी दौरान भिलाई कैंप के रहने वाला युवक दोनों के पास पहुंचा.इस दौरान आरोपी गोपी से विवाद करने लगा. जब गोपी और मंगल ने युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने अपने पास रखे धारदार हथियार से गोपी पर हमला बोल दिया.जिसमें गोपी को गंभीर चोटें आई हैं.

भिलाई में युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज : चाकू लगने से घायल युवक की पहचान गोपी तिवारी निवासी शास्त्री नगर, कैंप 1 भिलाई के रूप में हुई है.जिसे उसके दोस्त मंगल सिंह ने गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट : एएसपी सुखनंदन राठौर के मुताबिक घटना के पीछे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चला है. लेकिन प्रारंभिक जांच में ये मामला किसी पुराने विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावर की गिरफ्तारी की गई है. आपको बता दें कि भिलाई में चाकूबाजी की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी चाकूबाजी के कारण कई लोगों की जान गई है. एक बार फिर आपसी विवाद में युवक को चाकू मारने की बात कही जा रही है.

भगवान हनुमान के मंदिर को मिला नोटिस, श्रद्धालुओं में गुस्सा, जानिए पूरा मामला

बुजुर्ग के हाथ से बीच बाजार पैसे छीनकर बदमाश फरार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बलरामपुर जिला पंचायत में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों की जीत, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद पक्का

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.