सूरजपुर: पंपापुर गांव में ग्रामीणों को PDF का चावल लेने में परेशानी हो रही है. यहां उचित मूल्य की राशन दुकान (PDF) का दुकानदार ग्राहकों को परेशान कर रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि दुकानदार कम मात्रा में राशन दे रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाला राशन भी नहीं दिया जा रहा है. पिछले महीने के राशन में भी दुकानदार ने कटौती की थी.
पढ़ें: सच्चिदानंद उपासने ने राज्य बीजेपी इकाई पर उठाए सवाल, पार्टी में कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने की मांग
प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन और कोरोना महामारी को देखते हुए हर कार्डधारी को 5 किलोग्राम चावल और 2 किलोग्राम चना देने का ऐलान किया था, जो राशन PDF दुकान तो पहुंचा, लेकिन दुकानदार लोगों को राशन का वितरण नहीं कर रहा है. ऐसे में ग्रामीण परेशान हो रहे हैं.
पढ़ें: ईमानदारी की मिसाल: घायल शख्स के बैग में रखे तीन लाख रुपये एंबुलेंस के कर्मचारियों ने लौटाए वापस
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले महीने उन्हें 2 किलो की जगह 1 किलोग्राम चना दिया गया था. अगली बार जब 3 किलोग्राम चना वितरण किया जाना था, तो दुकानदार ने 2 किलोग्राम ही चना वितरण किया. इसके अलावा 5 किलोग्राम चावल देने के बजाए परिवार के सदस्यों के हिसाब से चावल दिया जा रहा है. मामले की जानकारी खाद्य अधिकारी को दी गई है. खाद्य अधिकारी का कहना है कि केस की जांच की जाएगी. साथ ही उचित कार्रवाई भी की जाएगी.