सूरजपुर: नगर पंचायत भटगांव में निर्दलियों के समर्थन से कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद हारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी अब सक्रिय हो गए हैं. 15 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर हार चुके दो दर्जन से भी ज्यादा प्रत्याशियों ने बैठक कर हिम्मत न हारने का संकल्प लिया है.
पढ़ें- 'सूरजपुर के बालिका छात्रावास मॉडल को छत्तीसगढ़ में लागू करने के लिए होगा प्रयास'
बैठक में पूरे पांच साल नगर के विकास के लिए आवाज बुलंद कर क्षेत्र में सहभागिता का भी निर्णय लिया गया. बता दें कि नगर पंचायत भटगांव में पूर्व में भी निर्दलियों का कब्जा रहा है. ऐसे में हारे हुए निर्दलीय प्रत्याशियों के एकजुट होने के बाद क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस के लिए आगामी दिनों कि चुनौती की शुरुआत हो चुकी है.