ETV Bharat / state

unique protest in Surajpur: दफ्तर में जूते चप्पल की माला पहनकर सूरजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष ने जताया विरोध - पुलिस विभाग

सरकारी कार्यक्रम में अफसरों की उपेक्षा से नाराज जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है. उन्होंने दफ्तर में जूते और चप्पल की माला गले में डालकर विरोध जताया. unique way of protest

Surajpur Latest News
सूरजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 1:57 PM IST

सूरजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष

सूरजपुर: जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह जूते चप्पल की माला पहनकर कार्यालय पहुंचे और प्रशासनिक अफसरों के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते नजर आए. दरअसल, पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह का आयोजन किया गया था. मंच पर आमंत्रित नहीं किए जाने से नाराज होकर जनपद अध्यक्ष जूते चप्पल की माला पहनकर कार्यालय में बैठ गए. उन्होंने प्रशासन पर आदिवासी प्रतिनिधित्व की उपेक्षा का आरोप लगाया है.

क्यों नाराज हैं जनपद पंचायत अध्यक्ष: जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह ने बताया कि ''जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा 33वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह था. मेरे कार्यालय में आमंत्रण कार्ड भेजा गया. आमंत्रण कार्ड में मेरा नाम भी नहीं था. लेकिन मुझे बुलाया गया इसलिए मैं गया. मंच के नीचे कुर्सी पर बैठा. धीरे धीरे सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी आए. पहले कलेक्टर फिर पुलिस कप्तान और विधायक पहुंचे. सभी का सम्मान किया गया. लेकिन न मेरा नाम पुकारा गया और न ही मुझे बुके देकर सम्मानित किया गया. मैं भी 108 गांव के ढाई लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करता हूं.''

प्रशासन पर गंभीर आरोप: जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह का आरोप है कि ''''एक आदिवासी युवक, एक जनप्रतिनिधि का प्रशासन के लोगों ने अपमान किया है. मैं अपमानित महसूस होने के बाद पैदल अपने कार्यालय तक आया. मुझे बहुत दुख हुआ. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं.इनकी मैं मंशा जान गया कि प्रभावशाली प्रशासन आदिवासी को अपनी जूती के बराबर नहीं समझता.''

चप्पल की माला पहनकर रायपुर में सीएम से मिलेंगे: जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह ने बताया कि "हमेशा से ही प्रशासन के द्वारा किसी भी समारोह में उपेक्षित किया जाता है, जिसकी शिकायत अब चप्पल की माला पहनकर रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री से की जाएगी."

अलग तरह से विरोध जताने के लिए जाने जाते हैं जगलाल: जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह इस तरह के अनोखे विरोध करने के लिए जाने जाते हैं. वह अधिकारियों से अपनी मांग मनवाने के लिए अलग अलग तरीका अपनाते हैं. कभी वे अपने चेंबर में नीचे ही बैठकर काम करते हैं तो कभी जिला पंचायत के सामने ही बोरी बिछा कर बैठ जाते हैं. जब तक अधिकारी इनकी बात नहीं मानते हैं तब तक इस तरह से अपना विरोध दर्ज कराते रहते हैं.

NSA in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रासुका के विरोध, बीजेपी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

जगलाल देहाती के नाम से खुद का कराते हैं परिचय: जगलाल अपने आप को जगलाल देहाती के नाम पर फेमस किए हुए हैं. इसी नाम से खुद का परिचय कराते हैं. जगलाल का कहना है कि "लोग देहाती को गलत मीनिंग से जानते हैं. मैं अपने नाम के आगे देहाती लगाता हूं ताकि लोगों को देहाती बोलने में गर्व महसूस हो." दरअसल उनका नाम जगलाल सिंह है लेकिन नाम के साथ हमेशा देहाती शब्द लगाते हैं ताकि उनसे प्रेरित होकर लोगों का जुड़ाव अपनी माटी से हो.

सूरजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष

सूरजपुर: जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह जूते चप्पल की माला पहनकर कार्यालय पहुंचे और प्रशासनिक अफसरों के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते नजर आए. दरअसल, पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह का आयोजन किया गया था. मंच पर आमंत्रित नहीं किए जाने से नाराज होकर जनपद अध्यक्ष जूते चप्पल की माला पहनकर कार्यालय में बैठ गए. उन्होंने प्रशासन पर आदिवासी प्रतिनिधित्व की उपेक्षा का आरोप लगाया है.

क्यों नाराज हैं जनपद पंचायत अध्यक्ष: जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह ने बताया कि ''जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा 33वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह था. मेरे कार्यालय में आमंत्रण कार्ड भेजा गया. आमंत्रण कार्ड में मेरा नाम भी नहीं था. लेकिन मुझे बुलाया गया इसलिए मैं गया. मंच के नीचे कुर्सी पर बैठा. धीरे धीरे सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी आए. पहले कलेक्टर फिर पुलिस कप्तान और विधायक पहुंचे. सभी का सम्मान किया गया. लेकिन न मेरा नाम पुकारा गया और न ही मुझे बुके देकर सम्मानित किया गया. मैं भी 108 गांव के ढाई लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करता हूं.''

प्रशासन पर गंभीर आरोप: जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह का आरोप है कि ''''एक आदिवासी युवक, एक जनप्रतिनिधि का प्रशासन के लोगों ने अपमान किया है. मैं अपमानित महसूस होने के बाद पैदल अपने कार्यालय तक आया. मुझे बहुत दुख हुआ. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं.इनकी मैं मंशा जान गया कि प्रभावशाली प्रशासन आदिवासी को अपनी जूती के बराबर नहीं समझता.''

चप्पल की माला पहनकर रायपुर में सीएम से मिलेंगे: जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह ने बताया कि "हमेशा से ही प्रशासन के द्वारा किसी भी समारोह में उपेक्षित किया जाता है, जिसकी शिकायत अब चप्पल की माला पहनकर रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री से की जाएगी."

अलग तरह से विरोध जताने के लिए जाने जाते हैं जगलाल: जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह इस तरह के अनोखे विरोध करने के लिए जाने जाते हैं. वह अधिकारियों से अपनी मांग मनवाने के लिए अलग अलग तरीका अपनाते हैं. कभी वे अपने चेंबर में नीचे ही बैठकर काम करते हैं तो कभी जिला पंचायत के सामने ही बोरी बिछा कर बैठ जाते हैं. जब तक अधिकारी इनकी बात नहीं मानते हैं तब तक इस तरह से अपना विरोध दर्ज कराते रहते हैं.

NSA in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रासुका के विरोध, बीजेपी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

जगलाल देहाती के नाम से खुद का कराते हैं परिचय: जगलाल अपने आप को जगलाल देहाती के नाम पर फेमस किए हुए हैं. इसी नाम से खुद का परिचय कराते हैं. जगलाल का कहना है कि "लोग देहाती को गलत मीनिंग से जानते हैं. मैं अपने नाम के आगे देहाती लगाता हूं ताकि लोगों को देहाती बोलने में गर्व महसूस हो." दरअसल उनका नाम जगलाल सिंह है लेकिन नाम के साथ हमेशा देहाती शब्द लगाते हैं ताकि उनसे प्रेरित होकर लोगों का जुड़ाव अपनी माटी से हो.

Last Updated : Jan 19, 2023, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.