सूरजपुर: केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को गंभीरता से लिया और कोरोना वायरस की रोकथाम और उसके नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देशों का पालन किया है, जिसका परिणाम है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले अन्य राज्योंं की अपेक्षा कम हैं. इसके अलावा शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भी जागरूकता देखने लायक है. रेणुका सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों का भूपेश सरकार खुद क्रेडिट नहीं ले.
भूपेश सरकार पर साधा निशाना
वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भूपेश सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.
कोरबा: मिट्टी खनन के लिए की जा रही हेवी ब्लास्टिंग से ग्रामीण परेशान, बंद कराया काम
यूपी सरकार ने उठाए थे सख्त कदम
रेणुका सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने प्रभावी कदम उठाए, जिसका असर साफ दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के जारी दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई भी करेगी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह एक महीने तक एपिडेमिक एक्ट (महामारी अधिनियम) के तहत कार्रवाई कर सकती है. एपिडेमिक डिजीज एक्ट की धारा तीन में प्रावधान है कि सरकारी निर्देश नहीं मानने वाले व्यक्ति को आईपीसी की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया जा सकेगा. उसे स्वास्थ्य संकट खड़ा करने के जुर्म में एक निश्चित अवधि या छह महीने तक की सजा हो सकती है और एक हजार रुपए जुर्माना भी लगाया जा सकता है.