सूरजपुर : सूरजपुर में एक 5 वर्षीय (5 Year Old Boy Murdered In Surajpur) बालक की हत्या मामले में पुलिस ने एक महिला और पुरुष आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मृत बच्चे के सगे चाचा-चाची (Uncle Aunt) हैं. दरअसल पेमनागर थाना इलाके के अन्नपूर्णा गांव निवासी बाबू सिंह 9 नवंबर को 5 वर्षीय पुत्र के गायब होने की सूचना लेकर थाने पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि उसका 5 वर्षीय बेटा दिलराम पड़ोस में रहने वाले एक लड़के के साथ बीते 8 नवम्बर की शाम को को खेल रहा था, जिसके बाद से घर नहीं आया. पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और बच्चे की तलाश में जुट गई.
आरोपी ने पैसे देकर बच्चे को भेजा था मिठाई लेने
इसी बीच जानकारी मिली कि पीड़ित के चचेरा भाई घुर सिंह की पत्नी संतोषी सिंह ने बालक को पैसे देकर सामान लेने भेजा था. जिसके बाद पुलिस ने संतोषी एवं घुर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बालक दिलराम की हत्या करना स्वीकार किय. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसके और उसके भाई के बीच जमीन बंटवारा का मामला चल रहा था. धान फसल की कटाई व जमीन विवाद की रंजिश को लेकर 8 नवम्बर को बालक दिलराम घर के पास खेल रहा था, जिसे हत्या करने की योजना के तहत पैसा देकर मिठाई लेने भेजा गया था.
घर ले जाकर गला दबा कर दी थी हत्या
आरोपियों ने मिठाई लेकर आने पर उसे घर ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. देर रात को मृत बालक के शव को पीड़ित के खेत के जंगल की झाड़ियों के अंदर ले जाकर छुपा दिया. 10 नवम्बर को आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना स्थल से खेत के झाड़ियों के पास से बालक के शव को बरामद कर लिया. बहरहाल मामले में धारा 302, 201, 120बी, 34 के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.