ETV Bharat / state

सूरजपुर: आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत, रिश्तेदार के घर गए थे दोनों - सूरजपुर में बारिश

सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत मसंकी के आश्रित ग्राम लुक भूकिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई है. बाताया जा रहा है, दोनों युवक अपने रिश्तेदार के घर गए थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ है.

two-person-died-in-surajpur
आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवक की मौत
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:43 PM IST

सूरजपुर: उड़ेगी विकासखंड के मसंकी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम लुक भूकिया में आसमानी बिजली गिरने से दो युवक की मौत हो गई है. दोनों युवक पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे थे. तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. युवक का नाम विनोद कुमार और देव सिंह बताया जा रहा है.

रिश्तेदार के घर गए थे दोनों

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक घुइडीह के रहने वाले थे, और लुक भूकिया अपने रिश्तेदार के यहां आये हुए थे. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर उसे परिजनों को सौंप दिया है. युवकों की मौत की जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव में मातम पसरा है.

सूरजपुर के कई क्षेत्र में हुई है तेज बारिश

छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से तेज बारिश हो रही है. सूरजपुर के कई इलाकों में भी लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है. इसके कारण कई जगहों पर पेड़ और आकाशीय बिजली गिर रही है. वहीं अगले 24 घण्टें में जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ गर्जन और तेज हवा चलने की आशंका जताई जा रही है.

प्री-मानसून की शुरुआत

केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की शुरुआत हो चुकी है. इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में मानसून 10 जून तक पहुंच सकती है और करीब 15 जून के आस-पास सक्रिय हो सकता है.

सूरजपुर: उड़ेगी विकासखंड के मसंकी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम लुक भूकिया में आसमानी बिजली गिरने से दो युवक की मौत हो गई है. दोनों युवक पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे थे. तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. युवक का नाम विनोद कुमार और देव सिंह बताया जा रहा है.

रिश्तेदार के घर गए थे दोनों

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक घुइडीह के रहने वाले थे, और लुक भूकिया अपने रिश्तेदार के यहां आये हुए थे. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर उसे परिजनों को सौंप दिया है. युवकों की मौत की जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव में मातम पसरा है.

सूरजपुर के कई क्षेत्र में हुई है तेज बारिश

छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से तेज बारिश हो रही है. सूरजपुर के कई इलाकों में भी लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है. इसके कारण कई जगहों पर पेड़ और आकाशीय बिजली गिर रही है. वहीं अगले 24 घण्टें में जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ गर्जन और तेज हवा चलने की आशंका जताई जा रही है.

प्री-मानसून की शुरुआत

केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की शुरुआत हो चुकी है. इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में मानसून 10 जून तक पहुंच सकती है और करीब 15 जून के आस-पास सक्रिय हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.