ETV Bharat / state

सूरजपुर : कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

सूरजपुर में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं. ये दोनों साऊदी अरब हज पर गए थे. जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और दोनों मरीजों के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

Two people in Surajpur are suspected to have corona virus
सूरजपुर में कोरोना के 2 संदिग्ध मरीज मिले
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 7:48 PM IST

सूरजपुर: जिले के विष्णुपुर गांव में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. इस मामले में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों व्यक्तियों के ब्लड सैंपल को स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजा है. लेकिन इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. दोनों संदिग्ध मरीजों को गांव में ही रखा गया है. उन्हें किसी भी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट नहीं किया गया है.

कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले

दरअसल, सूरजपुर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर विष्णुपुर गांव के दो व्यक्ति सऊदी अरब हज करने गए थे. आने के बाद सर्दी-जुखाम होने से गुरुवार को जिला अस्पताल गए थे. जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच के बाद उनके ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा है.

कोरोना वायरस से संक्रमण की नहीं हुई पुष्टि

जिला अस्पताल के सीएमओ आरएस सिंह ने बताया कि 'दो लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. उनमें से दोनों व्यक्ति विष्णुपुर के हैं. दोनों हाल में ही सऊदी अरब से लौटे हैं. उन्हें गांव के एक घर में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. फिलहाल इनमें कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है, ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया है.

सतर्क नहीं दिख रहा स्वास्थ्य विभाग

बता दें कि जिला प्रशासन इतना बड़ा मामला होने के बाद भी सतर्क नहीं दिख रहा है, न ही कोई इनके कर्मचारी उनके घर पर मौजूद हैं. जो स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही को दर्शाता है.

सूरजपुर: जिले के विष्णुपुर गांव में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. इस मामले में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों व्यक्तियों के ब्लड सैंपल को स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजा है. लेकिन इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. दोनों संदिग्ध मरीजों को गांव में ही रखा गया है. उन्हें किसी भी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट नहीं किया गया है.

कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले

दरअसल, सूरजपुर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर विष्णुपुर गांव के दो व्यक्ति सऊदी अरब हज करने गए थे. आने के बाद सर्दी-जुखाम होने से गुरुवार को जिला अस्पताल गए थे. जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच के बाद उनके ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा है.

कोरोना वायरस से संक्रमण की नहीं हुई पुष्टि

जिला अस्पताल के सीएमओ आरएस सिंह ने बताया कि 'दो लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. उनमें से दोनों व्यक्ति विष्णुपुर के हैं. दोनों हाल में ही सऊदी अरब से लौटे हैं. उन्हें गांव के एक घर में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. फिलहाल इनमें कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है, ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया है.

सतर्क नहीं दिख रहा स्वास्थ्य विभाग

बता दें कि जिला प्रशासन इतना बड़ा मामला होने के बाद भी सतर्क नहीं दिख रहा है, न ही कोई इनके कर्मचारी उनके घर पर मौजूद हैं. जो स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही को दर्शाता है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.