सूरजपुर: कुदरगढ़ देवी धाम में सेवा देने के बाद देर रात बाइक से अपने घर वापस लौट रहे दो ट्रस्ट कर्मियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने बुलेरो को आग के हवाले कर दिया.
बुलेरो ने मारी बाइक को टक्कर
ग्रामीणों ने बताया कि माता कुदरगढ़ी के दरबार में सेवा देने के बाद ट्रस्ट के कर्माचरी विजय यादव और सुजीत कुशवाहा रात करीब साढ़े दस बजे वापस लौट रहे थे, इसी दौरान बैजनाथपुर शिव मंदिर के पास सामने से आ रही बुलेरो से बाइक की टक्कर हो गई.
दोनों युवकों की मौत
हादसा इतना जबदस्त था कि, बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने जीप को आग के हवाले कर दिया. बुलेरो में कोरिया जिले के श्रद्धालु सवार थे, जो मां कुदरगढ़ी के दर्शन के लिए कुदरगढ़ आ रहे थे.
गांव में छाई शोक की लहर
हादसे की खबर जैसे ही कुदरगढ़ पहुंची वहां शोक की लहर छा गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है.